मनोरंजन

इंडिया में कब और कहां देखें 77वां एमी अवॉर्ड्स

हर साल एमी अवॉर्ड्स का इंतजार हॉलीवुड के साथ-साथ इंडियन ऑडियंस को भी बेसब्री से रहता है। एक महीने पहले यानी कि 16 जुलाई को 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा की गई थी और साथ ही ये जानकारी भी शेयर की गई थी की सितंबर में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा।

इस बार 77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन कहां और किस तारीख को किया जाएगा। टीवी और ओटीटी पर दर्शक एमी अवॉर्ड्स कब प्रसारित होगा, विदेशी के साथ-साथ इंडियन ऑडियंस सबसे बड़े फंक्शन को भारत में कब और कहां देख सकती हैं, नीचे हर छोटी-बड़ी डिटेल्स आपको मिल जाएगी।

इस तारीख को होगा एमी अवॉर्ड का ग्रैंड आयोजन
द हॉलीवुड रिपोर्ट्स की एक खबर के मुताबिक, 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का ग्रैंड इवेंट 14 सितंबर को लॉस एंजेलिस, कैलीफोर्निया के पीकॉक थिएटर में होगा। इस फंक्शन की होस्टिंग की कमान ‘सैटरडे नाइट लाइव फेम’ नैट बार्गेट्ज (Nate Bargatze) संभालेंगे, तो वहीं सिडनी स्वीनी, जेन्ना ओर्टेगा, स्टेफन कॉलबर्ट और जूड लॉ जैसे सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे।

Related Articles

Back to top button