
6 महीने के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग हर किसी के पास आधार कार्ड है। इसके बिना आप कोई भी जरूरी काम पूरा नहीं करा सकते। बच्चे का केवल आधार कार्ड बनाना जरूरी नहीं है, बल्कि इसे समय रहते अपडेट करना भी उतना ही जरूरी है।
सबसे पहले जानते हैं कि बच्चे का आधार कार्ड कब-कब अपडेट करना चाहिए।
Baladhar Card: कब-कब करें अपडेट
UIDAI की नियम के अनुसार बच्चे का आधार कार्ड पहली बार 5 साल पूरा होने के बाद और दूसरी 15 साल की उम्र के बाद अपडेट करना जरूरी है।
बच्चे के 5 साल पूरा होने के बाद उसके फिंगरप्रिंट और आंखों का स्कैन लिया जाता है।
ऐसे ही 15 साल पूरा होने के बाद उसकी बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट की जाती है।
अब जानते हैं कि बच्चे का आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको कौन-से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।
स्टेप 2- इसके बाद अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाए।
स्टेप 3- यहां आपको जरूरत के सभी दस्तावेज जैसे अपने आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ इत्यादि ले जाएं।
इसके साथ ही अगर आपका बच्चा 1-10-2023 के बाद हुआ है, तो बर्थ सर्टिफिकेट ले जाना भी जरूरी है।
स्टेप 4- अब आधार सेंटर से अपडेट फॉर्म मांगे। इसमें मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी के साथ इसे सबमिट कर दें।
स्टेप 5- इस तरह से आप आसानी से बच्चे का आधार कार्ड अपडेट करा पाएंगे।
क्या कोई फीस लगती है?
आपको बता दें कि बच्चे का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होती। इसलिए आप आधार कार्ड अपडेट करने के लिए किसी को भी किसी भी तरह का चार्ज या फीस न दें।