
यूएस ओपन देखने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हूटिंग का सामना करना पड़ा। स्विस उत्पादों पर 39% भारी टैरिफ के बावजूद ट्रंप इस बार रोलेक्स के मेहमान के तौर पर नजर आए। आयोजक टीवी प्रसारण पर उनकी हूटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार (स्थानीय समयानुसार) को यूएस ओपन में शामिल हुए। फाइनल मैच से पहले कुछ देर के लिए एक लग्जरी बॉक्स से हाथ हिलाते नजर आए। इस दौरान दर्शकों की तरफ से उन्हें मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। कहीं, तालियां बजाई गईं, कहीं उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा।
आर्थर ऐश स्टेडियम उस समय तक पूरी तरह भरा नहीं था और ट्रंप का अभिवादन भी न तो पहले से घोषित था और न ही बहुत देर तक चला। नतीजतन, कुछ लोग इसे देख भी नहीं पाए।
स्विस उत्पादों पर लगाया है 39% टैरिफ
ट्रंप इस बार रोलेक्स के मेहमान के तौर पर आए थे, जबकि उनके प्रशासन ने हाल ही में स्विटजरलैंड से आने वाले उत्पादों पर 39% का भारी टैरिफ लगाया है। आयोजक टीवी प्रसारण पर उनकी हूटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे थे। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में घरेलू यात्राओं को मुख्य रूप से खेल आयोजनों तक ही सीमित रखे हुए हैं। वे पहले की तरह बड़ी चुनावी रैलियों की बजाय अब खेल मुकाबलों में दर्शकदीर्घा में नजर आते हैं।
ट्रंप की मौजूदगी के कारण सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई और पुरुष फाइनल का समय आधे घंटे पीछे खिसकाना पड़ा। इसका मतलब यह हुआ कि स्पेन के 22 वर्षीय कार्लोस अल्काराज और इटली के 24 वर्षीय डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर के बीच मुकाबला देरी से शुरू हुआ।