उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी: दिवाली से पहले मिलेगा प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने प्रदेश के शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा की घोषणा की थी। इसका लाभ दिवाली से पहले मिलने शुरू हो जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा शिक्षकों को दिवाली से पहले मिलेगी। इसका लाभ 11 लाख शिक्षकों के साथ ही उनके 60 लाख से अधिक परिजनों को भी मिलेगा।

शासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पात्र शिक्षक को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई अंश नहीं देना होगा। यानी यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क होगी। यह भी स्पष्ट किया है कि इस योजना का लाभ बेसिक में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइया, माध्यमिक के अशासकीय सहायता प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस विद्यालयों के शिक्षक, उच्च में अशासकीय सहायता प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय के शिक्षकों व उनके परिजनों को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button