
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस के चेन्नई सुपर किंग्स में आने को लेकर एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि फ्रेंचाइजी ने उनके लिए अतिरिक्त कीमत दी है। फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर इस बात को गलत बताया था और अब अश्विन ने इस पर अपनी सफाई पेश की है।
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के डेवाल्ड ब्रेविस के अनुबंध को लेकर जारी किए गए बयान के बाद अपने दावे को लेकर सफाई पेश की है। अश्विन ने पहले कहा था कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को साइन करने के लिए अतिरिक्त रकम दी थी जो नियमों के खिलाफ थी। इसे लेकर पांच बार की चैंपियन ने शनिवार को बयान कर ब्रेविस के अनुबंध को नियमों के मुताबिक बताया था।
अब इस मामले पर अश्विन ने कहा है कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया और आधा-अधूरा पेश किया गया। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के जमाने में एक बयान को छांटकर हेडिंग बना दी जाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग पूरी बात नहीं सुनते हैं वह अपने हिसाब से मतलब निकाल लेते हैं।