मनोरंजन

पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के इवेंट में शामिल नहीं होंगे कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर चर्चा में रहते हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों वह पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में बतौर मेहमान शामिल होने के आमंत्रण को लेकर सुर्खियों में हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उन्हें एक लेटर भेजा, जिसमें इस आयोजन में शामिल ना होने की बात कही गई। इस बीच अब एक्टर का पूरे मामले पर जवाब आया है।

दरअसल, एक्टर का नाम एक ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने से जुड़ गया है, जो अमेरिका के ह्यूस्टन में 15 अगस्त को आयोजित होने वाला है। इसमें कार्तिक आर्यन गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले थे। अभिनेता को भेजे हुए पत्र में लिखा गया है कि ‘कार्तिक आर्यन आपका इस कार्यक्रम से जुड़ना भले अनजाने में क्यों ना हो, राष्ट्रिय भावनाओं को आहात करने का काम करता है। साथ ही, यह फिल्म उद्योग में लागू निर्देशों के खिलाफ भी है।’

फेडरेशन ने एक्टर को भेजे पत्र में क्या लिखा?
FWICE ने अपने पत्र में आगे लिखा, ‘इस तरह के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम देश के लिए गर्व के विषय जरूर होते हैं, लेकिन यह इवेंट राष्ट्रीय हितों में टकराव पैदा कर सकता है। इसके साथ ही, यह उन निर्देशों का उल्लंघन करने की श्रेणी में भी आता है, जिनेमें कहा गया है कि पाकिस्तानी कलाकारों और संस्थानों से दूरी बनाए रखनी है।’

FWICE का यह मानना है कि कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वह राष्ट्रिय भावनाओं और फिल्म इंडस्ट्री के फैसले का समर्थन किया जाएगा। पत्र में यह भी बताया गया है कि संभावना है कि कार्तिक को आयोजकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी। इस वजह से उनसे आग्रह है कि वे इस कार्यक्रम से अपना नाम तुरंत वापस ले लें।

कार्तिक आर्यन की टीम ने जारी किया बयान
इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद कार्तिक आर्यन की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। एक्टर की टीम ने पूरे मामले में सफाई देते हुए लिखा, ‘कार्तिक आर्यन किसी भी रूप में इस इवेंट से जुड़े नहीं है। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा भी नहीं की है। हमने इस मामले में आयोजकों से संपर्क कर लिया है और उन्हें कहा है कि अभिनेता की फोटो का जहां भी इस्तेमाल किया गया है, उसे जल्द से जल्द हटा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button