
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में रहने वाले किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यूपी के किसान जो पशुपालन, मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन का काम करते हैं, उन्हें अब यूपी सरकार की तरफ से प्रतिदिन 252 रुपये या प्रतिमाह 6553 रुपये दिए जाते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो यूपी सरकार ने किसानों के न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ा दिया है।
यूपी सरकार ऐसे कामों के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है, जो कृषि श्रम के अंतर्गत आता हो।
इस स्कीम के तहत लाखों-करोड़ों किसान और उनके परिवार को फायदा पहुंचाने वाला है। वहीं इस बार खास बात ये होगी कि इसके तहत उन किसानों को भी मुनाफा मिलेगा, जो पहले असंगठित क्षेत्र में आते थे।
डिजिटल होगा भुगतान
यूपी के किसानों को न्यूनतम मजदूरी सिर्फ कैश में नहीं मिलेगा। अब उन्हें ये पैसे डिजिटल पेमेंट माध्यम से भी मिलने वाला है। डिजिटल भुगतान होने से सभी किसानों को न्यूनतम मजदूरी समय पर भी मिल जाएगी। वहीं कुछ किसान ऐसे हैं, जिन्हें घंटों के हिसाब से भुगतान होता है, उनके लिए भी ये लाभदायक रहने वाला है.
किन्हें नहीं मिलेगा फायदा
ऐसे किसान या व्यक्ति जिनका काम कृषि कार्य के अंतर्गत नहीं आता।
या जो न्यूनतम मजदूरी से ज्यादा कमा रहे हैं, उन किसानों या मजदूरों को ये पैसे नहीं मिलते।