
एकता कपूर के कल्ट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार टीवी पर राज करने के लिए फिर से लौट रहा है। 25 साल बाद इस शो में स्मृति ईरानी जहां तुलसी के किरदार में लौटेंगी, तो वहीं इस नए सीजन में दर्शकों को कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।
29 जुलाई तक लोगों की ये उत्सुकता बरकारर रहे, उसके लिए मेकर्स एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं और नए-नए प्रोमोज शेयर कर रहे हैं। अब तुलसी, केतकी और कई कैरेक्टर्स के बाद शो से 25 साल पहले रिप्लेस हो चुके एक्टर का भी नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
25 साल बाद शांतिनिकेतन में कौन लौटकर आया?
स्टार प्लस ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है। इस प्रोमो के साथ ही मेकर्स ने तुलसी वीरानी के बाद उनके पति मिहिर की एक झलक ऑडियंस को दिखा दी है। जी हां शो में 25 साल बाद वापसी कर रहा गुमनाम कैरेक्टर कोई और नहीं, बल्कि मिहिर वीरानी उर्फ अमर उपाध्याय हैं।
अगर आपने 2000 में ये शो देखा हो तो आपको ये अच्छे से याद होगा कि बीच शो में ‘मिहिर’ को रिप्लेस कर दिया गया था। ओरिजिनल मिहिर उर्फ अमर उपाध्याय की जगह शो में रोनित रॉय ने ले ली थी। 25 साल बाद शो में लौटने और स्मृति ईरानी से मिलने की खुशी शेयर करते हुए अमर उपाध्याय ने कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये है। कभी सोचा नहीं था सीजन 2 प्लान होगा और उसकी शूटिंग होगी”।
अमर उपाध्याय को लगा प्रैंक कॉल है
अमर उपाध्याय ने ये भी बताया कि जब उनके पास पहली बार फोन आया तो उन्हें लगा कि प्रैंक कॉल है। अभिनेता ने कहा,
“तनु का फोन आया तो उसने मुझे कहा कि अपनी डेट किसी को मत देना हम आपकी डेट ब्लॉक कर रहे हैं, क्योंकि हम क्योंकि सास भी कभी बहू थी बनाने जा रहे हैं.. मैंने पूछा कि ये पक्का है या आप मेरी टांग खिंचाई कर रहे हो? मैंने उनसे सबसे पहले यही पूछा कि स्मृति जी शो कर रही हैं या नहीं, उन्होंने हां कहा और बोला कि वह चाहते हैं कि मैं ही मिहिर बनूं। मैंने भी हां कर दिया और मैं लंबे समय बाद स्मृति जी से मिलूंगा। हम सेट पर हमेशा से दोस्त थे, जब मिले थे तब से हमारी बॉन्डिंग अच्छी है”।
इस बातचीत में अमर उपाध्याय ने ये भी कहा कि इतनी बड़ी पुरानी कास्ट को एक साथ लाना और आइकॉनिक शो बनाना एक बड़ी बात है। आपको बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10: 30 बजे से स्टार प्लस पर ऑनएयर होगा।