
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद एक ही परिवार के चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। इनमें एक बच्ची की मौत हो गई है। तीन का उपचार चल रहा है।
पीलीभीत में कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद जहानाबाद क्षेत्र के गांव निसरा में एक ही परिवार के चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन फानन परिजन सभी बच्चों को शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य का उपचार जारी है।
मामला बृहस्पतिवार देर रात का है। बताया जाता है कि जहानाबाद क्षेत्र के निसरा गांव निवासी गुड्डू और जुम्मा के परिवार के बच्चे गांव की एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदकर लाए थे। कोल्ड ड्रिंक को परिवार की जोया (आठ वर्ष), हसन (नौ वर्ष), अलशिफा (पांच वर्ष) व एक अन्य बच्चे ने पीया था।
परिवार में मचा कोहराम
कुछ ही देर बाद बच्चों के पेट में दर्द शुरू होने के साथ उल्टी होने लगी। इससे परिजन घबरा गए। तुरंत बच्चों को शहर के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां मासूम जोया की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन अन्य बच्चों का उपचार जारी है। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप लगाने से इनकार कर दिया ना ही कोई तहरीर दी गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।