पर्यटन

कुछ भूल जाते हैं चार्जर, तो कुछ भूल आते हैं पेट्स! यहां पढ़ें देसी ट्रैवलर्स के सफर के यादगार किस्से!

ट्रैवल करते वक्त आप भी होटल में तो जरूर रुके होंगे। इस दौरान आप भी कुछ न कुछ तो जरूर भूले होंगे। लेकिन चिंता मत करिए आप अकेले नहीं है। एक सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि लोग ट्रैवल करते वक्त क्या-क्या चीजें भूल जाते हैं और उनका एक्सपीरिएंस कैसा रहता है।

होलीडे का सबसे मजेदार हिस्सा सफर के बीच में होने वाली अजीबोगरीब पल ही होते हैं (Indian Traveller Experience)। ट्रैवल करते समय ऐसा बहुत कुछ होता है, जिनपर हमें कभी तो बहुत गुस्सा आता है, तो कभी-कभी बहुत हंसी भी आती है।

उस पर भी अगर इंडियन टॅैवलर्स की बात करें, तब तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि ट्रैवल के दौरान कुछ फनी न हो। देसी ट्रैवलर्स के ट्रिप का अनुभव जानने के लिए हाल ही में एक सर्वे (Indian Travel Survey) किया गया, जिसमें ऐसा बातें पता चली हैं, जिनके बारे में जानकर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। आइए जानें।

ये चीजें भूल जाते हैं पैक करना
इस सर्वे के मुताबिक, 37% यात्री फोन चार्जर या एडैप्टर साथ ले जाना भूलते हैं। उसके बाद नंबर आता है टूथब्रश/टूथपेस्ट का, फिर दवाइयां और इयरफोन्स का। कुछ लोग तो छाता, धूप के चश्मे और यहां तक कि जरूरी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स भी घर पर भूल जाते हैं!

होटल में भूल जाते हैं ये अजीब चीजें!
42% भारतीय यात्री कपड़े, जैसे- मोजे, शर्ट होटल में भूल आते हैं। इसके अलावा, 37% लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान, 36% टॉयलेट्रीज, 30% चश्मा और 22% ज्वैलरी भी पीछे छूट जाते हैं। 17% लोग तो पासपोर्ट, 15% लोग हेयर एक्सटेंशन, 13% लोग दांतों के एलाइनर और यहां तक कि अपने 12% लोग अपने पेट भी भूल जाते हैं!

होटल से ये चीजें ‘सोवेनिर’ की तरह ले जाते हैं!
भारतीय यात्रियों को होटल की चीजें ले जाने का शौक होता है। 44% लोग शैंपू, लोशन जैसी टॉयलेट्री किट ले जाते हैं, जबकि 41% कॉफी या टी बैग्स उठा लेते हैं। इनमें 25% लोग स्लिपर्स और 28% अखबार भी पैक कर लेते हैं।

नमकीन-बिस्कुट हैं सबसे बड़ा सहारा
भारतीय यात्रियों के लिए सफर में स्नैक्स सबसे जरूरी होते हैं। 54% लोग नमकीन, खाखरा या बिस्कुट ले जाते हैं, जबकि 41% ड्राई फ्रूट्स और नट्स पैक करते हैं। 39% लोग चॉकलेट या कैंडी ले जाते हैं, और 37% लोग घर का बना पराठा, थेपला या पूरी जैसा खाना साथ लेकर चलते हैं।

छुट्टी खराब कर देने वाली ये गलतियां
भारतीय यात्रियों की ट्रिप खराब करने वाली सबसे बड़ी वजहें हैं- ट्रांसपोर्ट से जुड़ी दिक्कतों, मौसम का खराब होना, सही खाने की तलाश, टाइट शेड्यूल के कारण आराम न कर पाना और होटल में शोर करने वाले पड़ोसी।

गलती से किसी और के कमरे में घुस जाना!
इस सर्वे में हैरान करने वाली एक और बात चली है। 52% भारतीय यात्री लोकल लैंग्वेज में गलत बोलकर मजाक का पात्र बन जाते हैं, तो वहीं 42% लोग कभी न कभी गलती से किसी और के होटल रूम में घुस जाते हैं। वहीं, 25% लोगों ने गलत तारीख पर एयरपोर्ट पहुंचने की गलती भी स्वीकार की।

यादगार के लिए क्या खरीदते हैं?
64% भारतीय यात्री स्थानीय कपड़े, 58% स्थानीय खाने की चीजें और 50% लोग फ्रिज मैग्नेट, मग, कीचेन जैसी चीजें खरीदकर लाते हैं।

Related Articles

Back to top button